गेवरा परियोजना कोयला खदान में टला बड़ा हादसा……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना अंतर्गत कोयला खदान गेवरा परियोजना में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा हैं की 150 टन क्षमता वाली बायलॉज डंफर ओबी डंपिंग के दौरान गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची। डंपर चालक की सतर्कता और सुझबूझ से न केवल उसकी जान बच गई, बल्कि कंपनी को लाखों रुपये के संभावित नुकसान से भी राहत मिली।

जानकारी के अनुसार डंपर अचानक नियंत्रण खो बैठा था, लेकिन चालक ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए वाहन को सुरक्षित स्थिति में रोक दिया। उनकी इस तत्परता की सराहना परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों ने की है। हादसे के करीब बीस मिनट बाद गेवरा परियोजना में कोल इंडिया के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) का आगमन हुआ।
प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की बात कही है। डंफर चालक की बहादुरी और सतर्कता के लिए उन्हें सम्मानित करने की भी बात कही जा रही है।

Share this Article