उद्यमी जागरूकता शिविर का आयोजन 10 नवम्बर को कटघोरा में…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अंतर्गत विभागीय योजनाओ के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन 10 नवम्बर को किया जायेगा। यह शिविर सांस्कृतिक भवन कटघोरा में सुबह 11 बजे से लगेगा। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोरबा ने बताया कि शिविर के माध्यम से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढावा देने के उद्देश्य से विभागीय योजनाओ का प्रचार प्रसार किया जायेगा। जागरूकता शिविर में इच्छुक युवक-युवतियां शमिल होकर योजनाओ की जानकारी ले सकते हैं। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत जिले के ऐसे युवक-युवतियों उद्यमी जो स्वयं का खाद्य प्रसंस्करण व्यवसाय या उद्यमी स्थापना के लिए अनुदानित ऋण का लाभ लेने के लिए इच्छुक है, वह शिविर में शामिल होकर जानकारी प्राप्त हो सकते हैं। सभी इच्छुक युवक-युवती या उद्यमी निर्धारित तिथि और समय में आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड राशन कार्ड बैंक पासबुक जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र व शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र सहित जागरूकता शिविर में शामिल हो सकते हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page