कोरबा NOW HINDUSTAN कारगिल योद्धा रिटायर्ड फौजी प्रेमचंद पाण्डेय सहित ग्राम लिम्हा के ग्रामीण एनएच के अधिकारियों व अडानी कंपनी के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएच के अधिकारियों की मिलीभगत से टोल प्लाजा के ठेकेदार मनमाने ढंग से भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
कोरबा एवं बिलासपुर जिले से लगे एनएच रोड के किनारे धरने पर बैठे ग्रामीणों के अनुसार सरकार को राजस्व की हानि हो रही है वहीं लोकल लोगों को रोजगार देने की बजाय बाहरी लोगों को टोल प्लाजा में रोजगार दिया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले चार-पांच सालों से एनएच में उनकी जमीन अधिग्रहित की गई है लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला है। अनशन पर बैठे रिटायर्ड फौजी प्रेमचंद ने बताया कि अदानी कंपनी द्वारा एनएच 130 पतरापाली से बिलासपुर रोड की रिपेयरिंग में अदानी कंपनी द्वारा भ्रष्टाचार किया गया जिसमें इनविटेशन कंपनी द्वारा 9 करोड़ 34 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई गई थी लेकिन एनएच के अफसरों की मिलीभगत से ना तो पेनाल्टी की राशि वसूली गई और न ही कार्यवाही की गई। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनके मुआवजे को लेकर उचित कार्यवाही नहीं होगी वह भी अनशन पर बैठे प्रेमचंद पांडे के साथ आंदोलन करते रहेंगे
—————