खुशनुमा माहौल में पत्रकारों का हुवा दीपावली मिलन,14 वर्षों से हो रहा परंपरा का निर्वाह…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN करतला ।छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन करतला इकाई द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी रविवार को दीपवावली मिलन का आयोजन किया गया। 2008 से लगातार निर्वाह की जा रही इस परंपरा का मकसद प्रकृति के बीच पारिवारिक माहौल में पिकनिक का आनंद लेना है, जहाँ आपसी विचारों का आदान प्रदान के साथ बदलते परिदृश्य के एक दूसरे को जानने समझने का भी भरपूर अवसर मिलता है। नोनबिर्रा जलाशय के मनोरम और विहंगम नजरों के बीच ना केवल ग्रामीण अंचल के वरन् शहरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कलमकार भी बड़ी संख्या में आ जुटे। संगठन की एक जुटता ऐसी थी कि सुबह से ही उत्सव का नजारा देखा गया। यहाँ तीन पीढ़ियों का अद्भुत संगम देखने को मिला। संगठन की करतला इकाई के डेढ़ दशकों से किये जा रहे इस आयोजन की सफलता इकाई के समर्पित पत्रकारों की एकजुटता का ही प्रतिफल है । यह आयोजन व्यावसायिक कामकाज की थकान के बीच एक दूसरे को करीब लाता है ।

इस मौके पर रमेश राठौर (जिलाध्यक्ष), प्रदीप महतो (संरक्षक), राजश्री गुप्ते, आशीष तिवारी, गयानाथ मौर्य, रामेश्वर ठाकुर, राजेश कुमार मिश्रा, मोतीलाल नायक, हीरा राठौर, रेणु जायसवाल, प्रीतम जायसवाल, जितेन्द्र राजपूत, कुश शर्मा, सरोज बैंटिक, दुर्गेश श्रीवास्तव, नूतन सिंह ठाकुर, दिव्यांश अग्निहोत्री, दादू मनहर, नीलम पदवार, कन्हैया राठौर, रमेश वर्मा, राजू बंजारे, भागवत दी्वान मणी जी ,मनोज गुप्ता, जी.डी. मिश्रा, सुखदेव कैवर्त, महेंद्र महतो, लखन गोस्वामी ( ब्लाक अध्यक्ष) संजीव शर्मा , निमेश राठौर, सरोज रात्रे, वीरेंद्र शुक्ला, अजय कंवर, धनंजय जांगड़े, रितिक वैष्णव, अमन सोनी, मुरारी अग्रवाल, दुलीचंद धीवर, सतीश हलवाई, महेंद्र गोस्वामी, फिरतन विश्वकर्मा, हरिश साहू, सत्यनारायण अग्रवाल, त्रियुगी नारायण, मदन दास, प्रमोद राठौर, फूलसिंह राठिया, के.के.जायसवाल, श्रवण राठिया उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page