अनियमित दिनचर्या एवं गलत आहार विहार मधुमेह का मुख्य कारण-डॉ. नागेन्द्र शर्मा…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

विश्व मधुमेह दिवस पर सोमवार को लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में निशुल्क रक्त शर्करा जांच तथा निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर में 59 मधुमेह रोगी हुए लाभान्वित।

कोरबा NON HINDUSTAN विश्व मधुमेह दिवस पर 14 नवंबर 2022 सोमवार को लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में चिकित्सक डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं शिविरार्थियों ने आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी के पूजन के साथ निशुल्क रक्त शर्करा जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की निःशुल्क जांच के साथ शिविरार्थियों को आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने मधुमेह रोगियों के लिए उपयोगी आयुर्वेदानुसार आहार-विहार , दिनचर्या- ऋतुचर्या, के विषय में विस्तार से बताते हुए मधुमेह पर नियंत्रण एवं इससे मुक्ति हेतु निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिया। साथ ही डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए अनियमित दिनचर्या एवं गलत आहार विहार को मधुमेह का मुख्य कारण बताते हुए इसे सुधारने के लिए कहा साथ ही योग एवं प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने को कहा शिविर में मधुमेह रोगियों के लिए उपयोगी योगाभ्यास मण्डूकासन, शशकासन, पादहस्तासन, वक्रासन, मर्कटासन तथा भस्त्रिका, कपालभाति एवं अनुलोम विलोम प्राणायाम का व्यक्तिगतरूप से विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया । शिविर में पहुंचे रोगियों ने निःशुल्क रक्त शर्करा के जांच के साथ साथ आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श , आहार विहार की जानकारी तथा योग प्राणायाम का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रसनता व्यक्त करते हुएअपने रोग पर नियंत्रण तथा इससे मुक्ति के प्रति विश्वस्तता का भाव प्रकट करते हुएआयोजकों एवं चिकित्सकों को साधुवाद एवं धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया ।शिविर में डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, संजय कुर्मवंशी, अश्विनी बुनकर, , नेत्रंनन्दन साहू, कमल धारिया, चक्रपाणि पांडे, मनीष कौशिक, लखन चंद्रा, राजेश प्रजापति, सिद्धराम शाहनी, रोशन कुंजल, एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Share this Article

You cannot copy content of this page