बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र व छात्राओं को कराया गया थाना उरगा का भ्रमण..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह (भा.पु.से) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीप त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय हा.स्कुल उरगा के छात्र व छात्राओं को थाना आमंत्रित किया गया। छात्र एवं छात्राएं शिक्षकगणों के साथ थाना उपस्थित आए। जिन्हें थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के द्वारा थाना परिसर में भ्रमण कराकर थाना भवन की जानकारी दी गई।

साथ ही थाना भवन के अंदर थाना प्रभारी कक्ष, मोहर्रिर कक्ष, विवेचक कक्ष, रीडर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, पुरुष बंदी गृह, महिला बंदी गृह, माल खाना कक्ष का भ्रमण कराकर कक्षों में कार्यकत् अधिकारियों कर्मचारियों से परिचय कराते हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। तथा रिकार्ड के इंद्राज़ सीसीटीएनएस में एफआईआर की ऐन्ट्री के संबंध एवं महिला से प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु बने महिला हेल्प डेक्स की संबंध में बच्चों को जानकारी दिया गया। साथ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के 24 घंटे डियुटी में तैनात रहने व महिला एवं बच्चों संबंधित अपराध, गुड टच बैड टच, मानव तस्करी, बाल विवाह, पीड़िता क्षतिपूर्ति योजना, नशा के विरुद्ध निजात अभियान के तहत अवैध गांजा, नशीली दवा, नारकोटिक्स / ड्रग्स अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही एवं जागरूकता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दी गई एवं अभियुक्ति एप की जानकारी देकर ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी गई। साथ ही सायबर संबंधी अपराध से बचने हेतु जानकारी दी गयी एवं यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया गया। हमर बेटी हमर मान एवं निजात अभियान में बने सेल्फी पोस्टर में छात्र व छात्राए प्रोत्साहित होकर फोटो खिंचवाए। थाना परिसर का भ्रमण कर छात्र व छात्राए प्रफुल्लित नजर आए ।

Share this Article

You cannot copy content of this page