कोरबा। NOW HINDUSTAN भानूप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक और विधान सभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी का 16 अक्टूबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इसके बाद इस सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है कांग्रेस ने मनोज मंडावी की पत्नी और पूर्व विधायक के उतरने से चुनाव रोचक हो गया है। कांग्रेस पार्टी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी की जीत को लेकर पहले ही आश्वस्त हैं और उन्हें चुनाव पूर्व ही जीत की शुभकामनाएं दी हैं।