छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की 44 वीं संचालक मण्डल कि बैठक संपन्न…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की 44वीं संचालक मण्डल कि बैठक आज रायपुर स्थित खादी बोर्ड मुख्यालय में सम्पन्न हुई | इस बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के माननीय अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने की | बैठक में ग्रामोद्योग विभाग सचिव सह बोर्ड के प्रबंध संचालक श्यामलाल धावड़े (भा.प्र.से) एवं छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों जैसे वित्त, वाणिज्य एवं उद्योग, हथकरघा, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के उच्च अधिकारी सदस्यगण के रूप में एवं बोर्ड के अधिकारीगण उपस्थित रहे |

- Advertisement -

ज्ञातव्व हो कि यह बैठक मान. अध्यक्ष  जी कि अध्यक्षता में आहूत प्रथम बैठक थी अत: बैठक का शुभारम्भ . अध्यक्ष  जी का परिचय उपस्थित विभागों के अधिकारियों से कराते हुए बोर्ड एवं . अध्यक्ष  जी के लक्षित उद्देश्यों जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन करते हुए अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों के विपणन को प्रोत्साहन, उत्पादन केंद्रों के आधुनिकीकरण, और नवाचार आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालन आदि से अवगत कराया गया |

बैठक में खादी तथा ग्रामोद्योग क्षेत्र के सतत विकास हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई | बोर्ड के उपरोक्त उद्देश्यों को केंद्र पर रख कर बस्तर संभाग में कपास बाड़ी स्थापना, राज्य में बारदाना बुनाई एवं सिलाई केंद्र स्थापना, संभाग एवं 40 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी सह खादी कार्निवल का आयोजन, प्रीमियम खादी एवं ग्रामोद्योग विक्रय केंद्र जैसे अन्य 24 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर संचालक मंडल ने निर्णय लिए |

Share this Article