कोरबा NOW HINDUSTAN वन्य जीवों से सजा हुआ जिला कोरबा आज भी एक रहस्यमई दुनिया साबित हो रहा है,न जाने कितने ही विरल प्रजाति के जीव जंतुओं का आशियाना बना हुआ है ये जिला। बीती रात जिले के झोरा नामक जगह जो की कोरबा शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर है,से लगे ग्राम सिरकी मे एक अलग ही घटना सामने आई। ग्राम निवासी कैलाश जिनका घर नदी और पहाड़ों के बीच में बसा हुआ है,उनके घर के पास ही एक सुंदर एवं अद्भुत प्रजाति का एक हरा सांप देखा गया। ग्राम निवासी कैलाश ने देर ना करते हुए इसकी जानकारी आरसीआरएस संस्था के सदस्य शेष बन गोस्वामी को दी गई ,जो को छुरी मे रहते है। छुरी मे भी उपस्थित ना होने के वजह से गोस्वामी के द्वारा इसकी जानकारी अपने संस्था के एनटीपीसी रेस्क्यू टीम के सदस्य रघुराज सिंह जी को दी गई । रघुराज सिंह के द्वारा देरी न करते हुए अपने टीम के सदस्य विक्की सोनी,शंकर राव,सागर साहू,महेश्वर,लोकेश,मोनू ,आयुष, कृष्णा,ऋतुराज, प्रिया मंडल,अंजलिरेडी के साथ ग्राम सिरकी के लिए निकल पड़े। जहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि घर के बाहर एक हरे रंग का दुर्लभ प्रजाति का सांप बैठा हुआ है तत्काल उसे रेस्क्यू कर घने जंगलों में छोड़ दिया गया इससे एक बात तो साबित होती है कि कोरबा के घने जंगलों में आज ही भी दुर्लभ प्रजाति के सांप निवास कर रहे हैं उनके संरक्षण की आज बहुत जरूरत है क्योंकि इस प्रकार के सांपों की संरक्षण ना होने से इनकी तस्करी किए जाने की आशंका बढ़ जाती है