निजात अभियान के अंतर्गत थाना बाँकीमोंगरा अंतर्गत ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल बाँकीमोंगरा में पूर्व में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम का दिखा असर…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

 

- Advertisement -

बच्चो ने अपने परिजनों के शराबी होने की दी जानकारी जिन्हे थाना उपस्थित होकर निजात अभियान में जुड़ने को दी गई समझाईश

कोरबा NOW HINDUSTAN पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत। ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल बाँकीमोंगरा कि विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ को, पूर्व में नशे के विरुद्ध निजात अभियान चलाया गया था जिसमें स्कूल के कुछ बच्चो/बच्चियों द्वारा शिकायत किया गया कि जो इनके परिजनों द्वारा नशे का उपयोग किया जाता है जिन्हे तलब कर थाना बाकीमोंगरा उपस्थित होने को कहा गया जो उपस्थित आए जिन्हें नशे का उपयोग किया जाना स्वीकारा। जिन्हे नशे से होने वाले होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने बुराईयों से बचने की सलाह दिया गया नशा से दूर रहने का संकल्प लिया गया।
कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।

Share this Article