कोरबा NOW HINDUSTAN बालकों में राखड़ व सड़क की समस्या से जूझ रहे नगर वासियों ने अभी कुछ दिन पहले ही लगभग 36 घंटे चक्का जाम किया था। इसको लेकर बालको प्रबंधन, जिला प्रशासन की टीम एवं आम नागरिक ने 2 दिसंबर शाम 6:00 बजे बैठक रखा गया था। इस बैठक में बालको प्रबंधन जिला प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा गया कि राखड़ परिवहन नियम के तहत् करें। गाड़ियों में राखड़ ओवरलोड लेकर जाते है, तो गाड़ियों पर कार्यवाही होगी। क्षेत्र कि जनता कहना था कि बालको प्रबंधन अंदर चल रही गाड़ियों के कारण सड़क पर राखड़ गिरने के कारण कई आम लोग फिसल कर गिर जाते है। साफ-सफाई अभाव में राखड़ सड़क पर ही ढेर लग जाता है। आम जनता कहना था कि अगर इसके बाद भी बालको सड़क की मरम्मत नहीं करती और सड़क की सफ़ाई नही करती तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य है।
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने रोड में अव्यवस्थित ट्रकों की पार्किंग को लेकर रोष व्यक्त किया एवं इसके लिए उन्होंने बालको प्रबंधन को फटकारा भी और पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि यदि इस प्रकार अव्यवस्थित ट्रकों की पार्किंग कोई करता है तो उसे चालान किया जाए। यह रोड बालको प्रबंधन के बाप की नहीं है ऐसा कह के हितानंद अग्रवाल ने बालको प्रबंधन को फटकार भी लगाई है।
- Advertisement -

बजरंग चौक से रिस्दा चौक मध्य राखड़ एवं रोड व्यवस्था हेतु सयुक्त बैठक में 6 बिंदुओं पर निष्कर्ष निकला है।
1. बाजार के दिन मंगलवार व शुक्रवार को 5 बजे से 8 बजे तक नोएंट्री भारी वाहनों के लिए रहेगा।
2. भारी वाहनों पर राखड़ अंडरलोड रख कर तिरपाल से ढका रहेगा।
3. सड़क की सफाई एवं हल्का पानी का छिड़काव किया जाएगा।
4. सड़क निर्माण में तेजी, मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।
5. सड़कों पर जाम नहीं लगने दे, इसके लिए प्रत्येक चौक पर एक गार्ड की व्यवस्था किया जाएगा।
6. सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाएगा।
इस बैठक में डीएसपी यातायात एसएस परिहार, बालको थाना प्रभारी मनीष नागर, जिला प्रशासन के अधिकारी, बालको प्रबंधक के अधिकारी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, वार्ड पार्षद पति बद्री किरण, शशि चंद्रा, ड्रॉक्टर एमएल चंद्रा, होली राम साहू, श्रीकांत माझी, नागेंद्र राय, नंदनी पाठक, पुष्पा पात्रे, गुड्डू श्रीवास आदि लोग उपस्थित रहे।