कोरबा NOW HINDUSTAN रायपुर 3 दिसंबर 2022। राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर तबादला हुए कर्मचारियों को तुरंत भारमुक्त करने का निर्देश दिया है। सभी कलेक्टरों को जारी पत्र में राजस्व विभाग ने लिखा है कि नये जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में कई कर्मचारियों की पदस्थापना की गयी है, वहीं वहीं कई कर्मचारियों का स्थानांतरण नीति 2002 के तहत कर्मचारियों का स्थानांतरण अन्य जिलों में किया गया
राजस्व विभाग ने इस बात पर नाराजगी जतायी है कि अभी तक कई ऐसे कर्मचारी है जिन्हे भारमुक्त नहीं किया गया है। ऐसे में राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि नये में पदस्थापित और अन्य जिलों में स्थानांतरित कर्मचारियों को 7 दिन के भीतर भारमुक्त करें। राज्य सरकार ने भारमुक्त करने के साथ-साथ रिपोर्ट भी जिलों से तलब की है।