कोरबा NOW HINDUSTAN रविवार की दोपहर शहर के कोरबा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने कोरबा साँसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत पहुंची उन्होंने ट्रेनों के लगातार कैंसल व लेट लतीफी को लेकर गहरी नाराजगी जताई।
औचक निरीक्षण पर पहुची कोरबा साँसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने ट्रेनों के लगातार कैंसल होने व लेट लतीफी, गेवरा रोड़ स्टेशन में 8 माह से बंद पडी यात्री ट्रेन, कोरबा स्टेशन में बंद पडी टिकट वेंडर मशीन, लिफ्ट की हालत, साफ सफाई सहित अनेक विषयों को लेकर साँसद ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे इस अवसर पर कोरबा सांसद ने पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और जल्दी सुधार करने का निर्देश दिय