कोरबा NOW HINDUSTAN जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र के नरियरा में स्थित केएसके पॉवर प्लांट में भारतीय मजदूर संघ का आगाज हो चुका है।
भारतीय मजदूर संघ से संबद्धता प्राप्त महानदी मजदूर संघ के प्रथम पदाधिकारियों की बैठक शांतिपूर्ण संपन्न हुई जिसमे विभिन्न मुद्दों को लेकर मजदूर हित को ध्यान केंद्रित करते हुए काम करने की रणनीति तय हुआ ।
बता दें कि केएसके पॉवर प्लांट में आए दिन केएसके प्रबंधन की मनमानी करने जैसे विवाद सामने आती है जिसके वजह से कई बार शासन प्रशासन के द्वारा प्रबंधन को फटकार भी लगाया जाता रहा है।
केएसके पॉवर प्लांट में आज नए यूनियन बनने के पीछे की कहानी देखा जाए तो वर्तमान में मौजूद जो दो यूनियन संचालित है उनके पिछले कारनामें सामने आ रहे हैं जिसमे एक यूनियन सिर्फ भूविस्थापितों के हित की राजनीतिक रोटी सेंकने का काम करती है वहीं दूसरी यूनियन ठेका कर्मचारियों के हितैसी बनकर अपना खुद का ठेका चलाने कोई कसर नही छोड़ रहे, चाहे वह जीरो प्रतिशत के इंक्रीमेंट पर हस्ताक्षर का मामला हो या 9 प्रतिशत वेतन वृद्धि को सिर्फ 8 प्रतिशत सालाना वेतन वृद्धि हुआ है कहकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपना छी छी कराने जैसे कृत्य हो के जैसे मुद्दों पर भूविस्थापित एवं ठेका कर्मचारियों को एक ऐसे मजदूर संगठन की आवश्यकता थी जो की दोनो को समान रूप से एकता के साथ मजदूर हित में कार्य कर सके , इसी विकल्प को लेकर भारतीय मजदूर संघ के संबद्धता में महानदी मजदूर संघ की नीव रखी गई है।
महानदी मजदूर संघ (बीएमएस) का प्रथम बैठक शांतिपूर्ण तरीके से नरियरा स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ जिसमे समस्त मजदूर हित में निष्पक्ष कार्य करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री आकाश सिंह के उपस्थिति में यूनियन के अध्यक्ष विजय कुमार निर्मलकर , उपाध्यक्ष यशपाल चौबे, महामंत्री संजय त्रिपाठी,संरक्षक विनोद निर्मलकर ,मंत्री शुभम राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष शशि दास ,उपाध्यक्ष मयंक, कार्यसमिति सदस्य मुकेश कैवर्त, प्रसार मंत्री गौरव शांडिल्य , उप महामंत्री जयप्रकाश ,युवराज, महावीर राठौर, पुनील कुमार , विधि सलाहकार सुरेश कुमार लहरें, शिव शंकर राठौर, कोषाध्यक्ष जय शंकर राठौर, कार्यालय मंत्री जय कुमार निर्मलकर, नीरज पाटले, सुरेश कुमार बरेट, राघवेंद्र किशोर सिंह, प्रदीप साहू, राकेश कुमार ,शशि भूषण केवट, सचिव राम लाल बर्मन, दुर्गेश यादव, उपाध्यक्ष महेंद्र निर्मलकर, धरम सिंह मरकाम ,राजेंद्र कुमार साहू ,जय कुमार, राजू टंडन , एवम समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।