कराईनारा उपार्जन केन्द्र नजदीक में नाला में एक हाइवा पलटा, ड्राइवर अपनी सुझ बुझ का परिचय देकर बचायी अपनी जान…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  कोरबा जिला के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कराईनारा उपार्जन केन्द्र के ठीक सामने नीचे नाला में लगातार कई वाहन पलट चुके है जिसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसे लेकर ग्राम पंचायत के लोगो ने विधानसभा अध्यक्ष व  छः ग शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय  भुपेश बघेल जी को जानकारी दी, मुख्यमंत्री दुवारा तत्काल निराकरण करतें हुए प्रदेश भर के 495 छोटे बड़े नाली नाला का निर्माण करने की घोषणा कि लेकिन घोषणा के पहले दिन धान उठाव केंद्र के ठीक पहले नाले में लोड हाइवा पलट गई धान गाड़ी के ड्राइवर इतने डरें हुए कि धान की लोड गाडी कहां से निकालें ये सोचने लगे है अब देखने वाली बात यह कि कराईनारा सरपंच श्रीमती लता दौलत कंवर द्वारा आवागमन के लिए कच्ची सड़क बनाया लेकिन हाइवा पलटी होने से राहगीर तथा किसानों के लिए परेशानी बढ़ गई है सरपंच ने जिला प्रशासन से पुलिया निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है अब देखने वाली बात यह कि कब तक संभव हो पाता है

Share this Article