एनकेएच में मिली नई जिंदगी, दो बार रुकी धड़कन ,कृत्रिम सांस देकर किया गया इलाज…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर सरंगबुंदिया के पास ग्राम सैण्डल निवासी सुरेश कुमार की 10 वर्षीय पुत्री  किरण को 13 नवंबर को घर के आंगन में खेलते वक्त बिच्छू ने डंक मार दिया। जैसे ही घरवालों को इसका पता चला, वे किरण को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के बाद भी बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं होता देख परिजन काफी परेशान थे। जिला अस्पताल की ओर से बिलासपुर रेफर किए जाने के बाद परिजन किरण को लेकर न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुंचे। यहां परीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्ची ठीक से सांस नहीं ले पा रही है और बेहोशी की हालत में है। स्थिति को देखते हुए मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया। एंटी स्नेक वेनम की तरह एंटी स्कॉर्पियन वेनम आसानी से मिलने की गुंजाइश नहीं थी। लिहाजा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नागेंद्र बागड़ी ने बच्ची को पहले सी-पेप में रखा, परन्तु मरीज को सांस लेने में और ज्यादा तकलीफ होता देख वेंटिलेटर पर रखा। किरण का दो बार दिल की धड़कन भी रुका। पहली बार मसाज करके सांस वापस लाया गया। दूसरी बार डॉ. बागड़ी ने सीपीआर पद्धति से कृत्रिम श्वांस देकर बच्ची को वेंटिलेटर पर रखकर उपचार शुरू कर दिया। किरण कुछ दिन तक वेंटिलेटर पर रही, हालत सुधरने पर वार्ड में शिफ्ट किया गया। बच्ची अब बिल्कुल स्वस्थ हो चुकी है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। किरण के पिता व परिजन काफी खुश हैं और डॉ. नागेन्द्र बागड़ी, हॉस्पिटल प्रबंधन, ड्यूटी डॉक्टर व स्टाफ के प्रति आभार जताया है। डॉ. बागड़ी ने बताया कि किरण को जब उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तब उसे कृत्रिम श्वांस देकर वेंटिलेटर पर रखा गया। यह काफी क्रिटिकल केस था। बच्ची अब बिल्कुल स्वस्थ है। उसके पिता सुरेश व परिजन को किरण की हालत देखकर लगा कि उसे बचा नहीं पाएंगे, लेकिन एनकेएच में आने के बाद यहां उपचार करने का तरीका देखा तो उम्मीद जागी। सुरेश ने बताया कि उनके पास इलाज के लिए पैसा भी कम था, लेकिन उनकी हालत जान-समझ कर एनकेएच के डॉक्टर और हॉस्पिटल कर्मचारियों का सहयोग मिला।

Share this Article

You cannot copy content of this page