महापौर की प्रेस वार्ता का भाजपा ने दिया जवाब
कोरबा NOW HINDUSTAN कांग्रेस के महापौर राज किशोर प्रसाद के द्वारा कोरबा तिलक भवन प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह के ऊपर जो आरोप लगाए गए थे उसका जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री संतोष देवांगन ने कहा की राज किशोर प्रसाद अपने गिरेबान में खुद झांके कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कोरबा नगर निगम क्षेत्र की जनता के लिए क्या किया है । महापौर राज किशोर प्रसाद जी ने प्रेस वार्ता कर के जो बाते रखी और हमारे सम्माननीय जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह को जिन्होंने पैराशूट जिला अध्यक्ष बोला है, मै उनको बताना चाहूँगा की डॉ. राजीव सिंग जी हमारे बहुत पुराने भारतीय जनता पार्टी और संघ के कार्यकर्त्ता है और यहाँ कौन पैराशूट है पूरे कोरबा की जनता जानती है की यहाँ आप जो महापौर के रूप में बैठे है और जनता से डायरेक्ट चुनाव ना जीत कर बैक डोर एंट्री कराइ है और पूरे शहर की जनता जानती है की आप किनके इशारों पर चलते है, एक मनमोहन सिंह थे एक हमारे कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद जी है जो रिमोट कण्ट्रोल की सरकार चलाते है
दूसरी तरफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सपना चौहान ने हमारे सम्माननीय जिलाध्यक्ष को प्रशसन का एजेंट कहा है, सर्वप्रथम आपको बताना चाहूँगा आपका शासन, आपका प्रशासन अगर आपके प्रशासन के लोग अच्छा काम कर रहे है तो उनकी तारीफ करना आना चाहिए और अगर आपके प्रशासन के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उनका विरोध करना भी आना चाहिए । लेकिन यहाँ पर आपके मंत्री जी और आपके कार्यकर्त्तागण कोई ऐसे नहीं है जो प्रशासन की तारीफ करें हमेशा उनका विरोध करते ही नज़र आते है । और प्रशासन को अपना काम करने देना चाहिए उसमे अडंगा लगाना गलत बात है, मैं इन कृत्यों की घोर निंदा करता हूँ l