कोरबा NOW HINDUSTAN खरीफ फसल के बाद अब किसान रबी की फसल की तैयारी में जुटने जा रहे है इसे देखते हुए बांगो बांध से रबी फसल के लिए 15 जनवरी से पानी छोड़ने की तैयारी की जा रही है । जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में यह निर्णय लिया है। कितने रकबे में फसल होगी, यह अभी तय नहीं है। बांध में अभी 82% पानी का भराव है। बांगो बांध से रबी फसल की सिंचाई का रकबा एक लाख 23 हजार हेक्टेयर है, लेकिन दलहन और तिलहन फसलों को बढ़ावा देने धान का रकबा कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कारण से राज्य स्तरीय कमेटी ने 44532 हेक्टेयर फसल के लिए पानी देने का निर्णय लिया था। हालांकि किसान अब धान की फसल कम लगा रहे हैं। इस वजह से रकबा भी घट रहा है। बुआई के बाद ही स्पष्ट होगा कि वास्तविक फसल का रकबा कितना है। बांगो बांध का जल स्तर 356.56 मीटर है। इसलिए पानी की कमी नहीं होगी। नहरों की मरम्मत भी कराई जा रही है। जिले में 40 जलाशयों से पहले रबी फसल के लिए पानी दिया जाता था, लेकिन इस बार रबी में धान की फसल के लिए पानी नहीं देने का निर्णय लिया है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.एल. द्विवेदी ने बताया कि इस संबंध में संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक में यह निर्णय लिया है। धान के अलावा अन्य फसलों के लिए पानी दिया जाएगा।