कोरबा NOW HINDUSTAN गुरुवार को कोरबा और कटघोरा में नही होगा कामकाज जिला अधिवक्ता संघ के निर्णय के बाद कटघोरा अधिवक्ता संघ ने भी उनके फैसले में सहमति जाहिर की है जिला अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन ठाकुर ने पत्र जारी कर सभी अधिवक्ता साथी से 15 दिसंबर को न्यायालय के कामकाज को बंद कर अपनी मांगों के लिए आगे आने को कहा है नूतन सिंह ने कहां है कि पुलिस प्रशासन का अधिवक्ताओं को सही ढंग से सहयोग नहीं मिल पा रहा है अधिवक्ता साथी कमलेश साहू के साथ भी पुलिस के द्वारा जो व्यवहार किया गया है वह उचित नहीं है