कोरबा सीतामढ़ी मे मधुमक्खियों के हमले से फेरी वाला सहित एक दर्जन लोग हुए घायल.

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ना कितना महंगा पड़ सकता है यह नजारा रेलवे स्टेशन शनि मंदिर के पास देखने को मिला  सीतामढ़ी शनि मंदिर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चील ने वहां लगे मधुमक्खी के छत्ते पर हमला कर दिया तब मधुमक्खियों ने चिल सहित आसपास से गुजर रहे राहगीरों पर हमला करना शुरू कर दिया ठीक उसी समय एक फेरीवाला शनि मंदिर के सामने फेरी लगाकर कपड़ा बेच रहा था उसे भी घेर कर मधुमक्खियों ने डंक मारना चालू कर दिया। फेरीवाला अपना मोटरसाइकिल छोड़कर मधुमक्खी से बचने के लिए नहर में छलांग लगा दिया तब कुछ दूरी जाने के बाद मधुमक्खियों ने उसका पीछा छोड़ा तब नहर से बाहर निकलकर अस्पताल का रुख किया इसी तरह आसपास से गुजर रहे राहगीरों को एक के बाद एक दर्जन भर लोगों को मधुमक्खी ने घायल कर दिया

Share this Article

You cannot copy content of this page