दीपका खदान से कोयला चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार., हरदी बाजार पुलिस की कार्रवाई

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
5 Min Read

अलग-अलग मामलों में आरोपियों के कब्जे से कुल 05 टन कोयला बरामद

आरोपियों द्वारा कोयला चोरी कर परिवहन में उपयोग 02 नग पिकअप (क्र. सीजी 12 बी ए 4316 एवं क्र. सीजी 12 ए एन 4156) जप्त

कोरबा NOW HINDUSTAN सभी थाना/चौकी डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधिक्षक द्वारा निर्देषित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में केबल तथा डीजल, कबाड़, कोयला चोरी करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में  मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग का पिकअप वाहन में दीपका खदान किनारे ग्राम दर्राखांचा हरदीबाजार के पास कोयला चोरी कर लोड किया जा रहा हैं प्राप्त मुखबीर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने ग्राम दर्राखांचा हरदीबाजार दीपका खदान किनारे पहुंचे तो पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीए 4316 में दो व्यक्ति कोयला लोड कर रहे थे जिनका नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 01. सुमंत पटेल पिता कार्तिक पटेल उम्र 25 वर्ष साकिन करनौदा भांठापारा जिला जांजगीर चांपा (हा.मु. उरगा भैसमा रोड लालमाटी हाउसिंग बोर्ड कोरबा), 02. देवनारायण यादव पिता श्याम लाल यादव उम्र 23 वर्ष साकिन अमगांव दर्राखांचा चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा का रहने वाला बताये जिनके कब्जे से पिकअप वाहन में भरा लगभग 2.5 टन कोयला कीमती लगभग 20,000/- रूपये मिला उक्त कोयला के संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश करने हेतु नोटिस तामिल करने पर कोई भी दस्तावेज पेष नही किया जा सका, जिससे उक्त संपत्ति चोरी की होने की प्रबल संभावना पर पिकअप वाहन में रखे 2.5 टन कोयला कीमती 20,000 रूपये एवं पिकअव वाहन को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से इस्तगासा क्रमांक 36/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ., 379,34 भादवि. कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में आज दिनांक 16.12.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग का पिकअप वाहन में कोयला चोरी कर दीपका से बलौदा की ओर ले जा रहे हैं सूचना पर कार्यवाही करने हमराह स्टॉफ एवं गवाह दीपका बाईपास पहुंचकर घेराबंदी किये तो एक सफेद रंग का पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 एएन 4156 आया जिसका तलाषी लेने पर पिकअप में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेष पटेल पिता परमेष्वर पटेल उम्र 24 वर्ष साकिन खपरीडीह गिधौरी थाना बलौदा बाजार जिला जांजगीर चांपा हा.मु. उरगा थाना उरगा जिला कोरबा तथा ड्राईवर के बगल में बैठी महिला से पूछताछ करने पर अपना नाम अनामिका सिंह कंवर उम्र 39 वर्ष साकिन अमगांव हरदीबाजार चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा का रहने वाला बताये जिनके कब्जे से पिकअप वाहन में भरा लगभग 2.5 टन कोयला कीमती लगभग 20,000/- रूपये मिला उक्त कोयला के संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश करने हेतु नोटिस तामिल करने पर कोई भी दस्तावेज पेष नही किया जा सका, जिससे उक्त संपत्ति चोरी की होने की प्रबल संभावना पर पिकअप वाहन में रखे 2.5 टन कोयला कीमती 20,000 रूपये एवं पिकअव वाहन को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर  धारा 41(1-4) जा.फौ., 379,34 भादवि. कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। दोनों प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पता तलाष जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, प्रआर. ओमप्रकाष बैस, प्रआर. दुलेष्वर कंवर, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक मुकेष यादव, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल, म.आर. ललित मरावी का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page