धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध सस्ती दवाइयों से लोगों को मिल रही राहत..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों सहित अब सभी वर्ग के लोगों को हो रहा योजना से फायदा

सर्दी, जुकाम से लेकर गंभीर बीमारियों के इलाज में उपयोगी दवाइयां आधे से कम कीमत पर उपलब्ध

अब तक दो लाख 82 हजार से अधिक लोगों ने उठाया योजना का लाभ

धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदने पर लोगों को दो करोड़ 50 लाख रूपए से अधिक की हुई बचत

कोरबा  NOW HINDUSTAN महंगाई के इस दौर में लोग अगर बीमार पड़ जाए तो उनको अस्पतालों के चक्कर लगाने के साथ ही इलाज के लिए महंगी दवाइयां खरीदने के बोझ तले दबना पड़ता है। आर्थिक रूप से अक्षम लोगों के लिए तो यह पीड़ा और भी ज्यादा कष्ट दायक होती है। लेकिन प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमजनों की इस पीड़ा व दर्द को समझते हुए उनको राहत पहुंचाने के लिए श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स का संचालन प्रदेश भर में शुरू किया। आज शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना आर्थिक रूप से कमजोर,गरीब लोगों के साथ ही मध्यम व अन्य सभी वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। क्योंकि बीमारी के इलाज के लिए लोगों को अब महंगी दवाइयां खरीदने के बोझ से मुक्ति मिल गई है। लोगों को उनके जरूरत की दवाइयां श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में आधे से भी कम दर के साथ काफी सस्ते में मिलने लगी है। कोरबा जिले में भी नगरीय निकाय क्षेत्रों में लगभग आधा दर्जन की संख्या में श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स का संचालन किया जा रहा है, जहां सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे बीमारियों के साथ ही बीपी, शुगर और हार्ट, लिवर और किडनी के गंभीर बीमारियों के इलाज के उपयोग में आने वाली महंगी दवाइयां भी सस्ती दर पर लोगों को उपलब्ध हो रही है। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से होने वाले फायदे को लेकर आमजन व सभी इसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। आमजनों को राहत देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री श्री धन्वंतरी मेडिकल योजना के तहत कोरबा जिले के विभिन्न नगरीय निकाय क्षेत्रों में वर्तमान में कुल छः मेडिकल स्टोर्स का संचालन किया जा रहा है। जिसमें नीलांबरी कॉम्प्लेक्स कोसाबाड़ी, पुराना बस स्टैंड दाल भात केंद्र भवन, प्रतीक्षा बस स्टैंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका, वार्ड क्रमांक 10 माधव सदन बस स्टैंड कटघोरा, वार्ड 15 छुरीकला व पाली के वार्ड 12 में किया जा रहा है। इन दुकानों में अब तक जिले के 2 लाख 82 हजार 368 हितग्राही लाभान्वित हो चुके हैं। जिनको धनवंतरी मेडिकल दुकानों से दवाइयां खरीदने पर छूट के रूप में 2 करोड़ 50 लाख 91 हजार 575 रुपए की बचत लाभ प्राप्त हो चुका है। कोसाबाड़ी में श्री धन्वंतरी मेडिकल दुकान योजना के संचालन में सहयोगी श्री शिव अग्रवाल का कहना है कि मेडिकल स्टोर्स में जेनेरिक दवाइयों के साथ ही निर्देशित ब्रांडेड दवाइयों की सहज उपलब्धता है। गरीबों, मध्य वर्ग के साथ ही अब उच्च वर्ग के लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना का सतत रूप से आम जनों को लाभ मिले इसके लिए जिला प्रशासन, निगम प्रशासन व रायपुर की टीम भी मॉनिटरिंग करती है। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में जेनेरिक, सर्जिकल, हर्बल दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो रही है। लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के इस महत्वाकांक्षी योजना की खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page