कोरबा NOW HINDUSTAN वन मितान जागृति कार्यक्रम के तहत कोरबा वनमंडल डीएफओ अरविंद पी एम के निर्देशाअनुसार एवं उप वनमण्डलाधिकारी दक्षिण कोरबा आशीष खेलवार के मार्गदर्शन अनुसार कुदमुरा परिक्षेत्र के कुदमुरा हाई स्कूल के छात्रों को लबेद वन भ्रमण एवम कलमी टिकरा जलाशय में जंगल की खूबसूरती से रूबरू कराया गया ,कार्यक्रम में शाला से अपने शिक्षकों के साथ 58 बच्चो ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ,यह इन बच्चों के लिए पहला मौका था कि उनकी क्लासेस पहली बार खुले जंगलों में हुआ ,बच्चो को तीन दलों में बांटा गया और उन्हें अपने से ग्रुप का नाम रखने को कहा गया जिसमें से बच्चो में अपने दल का नाम लायन, टाइगर और साल वृक्ष के नाम पर रखा, जिसमें बच्चों ने पेड़ो को पहचानना सीखा उनके बोटनिकल नाम को जाना , पेड़ो के विभिन्न रहस्यों को जाना , जंगल भ्रमण के तहत बच्चों को वनों में 2 किलोमीटर तक भ्रमण किये साथ ही वन जड़ी बूटी का महत्त्व एवम उपयोगिता के बारे में जानें ,विभिन्न पक्षियों, कीड़ो , तितली को पहचानना सीखा, पूरे भ्रमण में बच्चों में बहुत ऊर्जा का संचार दिखा,भ्रमण पश्चात जितेंद्र सारथी के द्वारा सांपो के बारे में बताया गया साथ ही हाथी के महत्व को समझाया गया, दिनेश कुमार ने पेड़ों की पहचान कराया साथ ही सरोजनी गोयल ने वन में मिलने वाले जड़ी बूटी के महत्त्व को बताया, कुदमुरा अपने हाथी के रहवास के लिये जाना जाता रहा है तो यह जागरूकता कार्य बहुत सार्थक सिद्ध होगा , पूरे कार्यक्रम से बच्चों में निडरता, नेतृत्व, सहयोग जैसे गुणों के विकास में सार्थक साबित होगा , इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्मेलाल कंवर सरपंच बरपाली एवं महाप्रसाद राठिया एव आहिबरन प्रजापति उपसरपंच , बृजलाल राठिया प्रबंधक , परशु राम कंवर वन प्रबंधन समिती बरपाली,प्राचार्य श्रीमति निता चक्रवर्ती एम समस्त शिक्षक की आतिथ्य में साथ ही वन परिक्षेत्र अधिकारी घुटुर साय पैकरा, ड्यूटी रेंजर संजय केशकर, सनथ कुमार बरीहा,भरत लाल साहू, शिशुपाल सिंह कंवर, दीपक कंवर, मिथलेश सिदार, ,उपेंद्र चौहान, किरण कुमार रठिया एवम हाथी मित्र दल के सदस्य उपस्थित रहे ।