कोरबा NOW HINDUSTAN सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पम्प हाउस के एम 271में एक 20 वर्षिय युवती को लहू लुहान हलात में पाया गया परिजनों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर कोरबा सीएसपी ,कोतवाली प्रभारी समेत पुलिस के जवान डॉग स्क्वायड के साथ पहुच कर जांच शुरू कर दी । मृतिका के भी ने बताया कि जब वो घर आया तो देखा कि घर का दरवाजा बंद था पीछे जाने पर दरवाजा खुला मिला अंदर जाने पर नील कुसुम पन्ना खून से लथपथ पड़ी हुई थी ।
घटना को गंभीरता से लेते हुए कोरबा सीएसपी में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को चारों तरफ फैला दिया ।सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि कमरे से कुछ सामान मिला है जांच की जा रही है मामला प्रेम प्रसंग का ही सकता है। अब देखना है कि आरोपी कब तक जेल के सलाखों के पीछे होता है
