कोरबा/ धरमजयगढ़ NOW HINDUSTAN धरमजयगढ़ के गेरसा गांव के पास शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे के आसपास छठी निमंत्रण से वापस आ रही सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई बताया जा रहा है हादसे में वाहन सवार महिला और बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें सूचना पर 108 एंबुलेंस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुँचकर घायलो को उठाकर धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराएँ हैं जहां फिलहाल उनका सघन उपचार किया जा रहा है।आपको बता दे की धरमजयगढ के खम्हार गांव से कई ग्रामीण घरघोड़ा के राबो ग्राम में छठी निमंत्रण में गए हुए थे घर वापसी के दौरान गेरसा गांव के पास पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे यह हादसा हुआ है बहरहाल अस्पताल में व घायल महिला बच्चों का उपचार किया जा रहा है।। वही पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है