NOW HINDUSTAN. Korba जिले में नही थम रही हत्या की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामणी रोड स्थित होटल चंदेला में आज उसे समय हड़कम मच गया जब होटल के एक कमरे में एक लड़की की लाश मिली है। लाश मिलने की सूचना पाते ही कोतवाली और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है ।
- Advertisement -
लड़की की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है या अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है, जांच के बाद ही मामला से पर्दा उठ सकेगा की लड़की कहां से आई थी और किसके साथ आई थी पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।
वही कुछ जानकारी मिली है कि लड़की किसी पुरुष मित्र के साथ आई थी । घटना के जांच के बाद ही पूरे मामले सच्चाई सामने आएगी।