राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा कोरबा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम रा से यो के स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया तत्पश्चात आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें ही गाजर घास उन्मूलन भी किया गया एवं पेड़ों के आसपास सफाई कर सफेद रंग से पुताई भी की गई ।

- Advertisement -

दोपहर सत्र में प्रमुख वक्ता के रूप में प्रो मनहरण अनंत प्राचार्य गवर्नमेंट नवीन कॉलेज जटगा कटघोरा रहे उन्होंने स्वयंसेवकों से बौद्धिक चर्चा के दौरान संविधान बनने की प्रक्रिया और संविधान कैसे देश को संचालित कर रहा है तथा देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार स्तंभ संविधान ही है यह अपने उद्बोधन में बताया साथ ही छात्रों से रूबरू होते हुए संविधान एवं वर्तमान के कानून पर सकारात्मक चर्चा की गई। अतिथि डॉ आशीष कुमार केरकेट्टा सहायक प्राध्यापक के द्वारा जल संरक्षण के उपाय एवं मृदा कटाव कैसे रोका जा सकता है के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए

स्वयंसेवकों से चर्चा की गई, श्री डॉ देवेंद्र कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में स्वास्थ्यवर्धक जीवन एवं बागवानी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्र जीवन से ही हमें छोटी बचत करते हुए घर में बागवानी की देखभाल करना चाहिए जिससे शुद्ध और रसायन रहित साग भाजी तो प्राप्त होंगे ही साथ ही राशि व्यर्थ खर्च होने से बचेंगे। शिविर के आयोजन हेतु प्रेरणा डॉ एस एस पोर्ते अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय कोरबा का है एवं सफल शिविर आयोजन का दायित्व कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ रोशन भारद्वाज तथा डॉ साधना साहा को दिया गया है ।

कार्यक्रम में समाप्ति पूर्व स्वयंसेवकों के द्वारा नाटक के माध्यम से लालच को बुरी बला बताया गया है की कैसे ठग लोग आसपास के ही होते हैं और अपनों को ही छोटा-छोटा लालच देकर ठग रहे हैं जिसमें मुख्य भूमिका अजय, अनुराग, साहिल, सुनील और अन्य का रहा कार्यक्रम के प्रस्तुत करता कु अनुष्ठा और कु प्रीति रहे।

Share this Article