जिलाधीश अजीत वसंत ने जिले में ठंड को देखते हुए विद्यालय के समय में बदलाव करने आदेश किया पारित……..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए जिलाधीश अजीत वसंत ने जिले के सभी विद्यालयो के समय में परिवर्तन के निर्देश जारी किए हैं। नए निर्देशों के अनुसार अब जिले के शासकीय, अशासकीय, निजी एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षाएं निर्धारित समय से देर से प्रारंभ होंगी।

- Advertisement -

जिलाधीश ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि सुबह के समय पड़ने वाली तेज ठंड और कोहरे से विद्यार्थियों को राहत मिल सके। आदेश के अनुसार संबंधित विद्यालय प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि समय परिवर्तन की सूचना अभिभावकों तथा विद्यार्थियों तक तुरंत पहुंचाई जाए।

जिले के शिक्षा विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि वे आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं और परिवर्तित समय सारिणी के तहत विद्यालयों के संचालन की नियमित निगरानी करें। जिलाधीश ने कहा कि ठंड की स्थिति में आगे और भी आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं। प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर भेजें और मौसम में बदलाव के प्रति सतर्क रहें।

Share this Article