कोविड से लड़ने तैयार है प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉक ड्रिल कर तैयारियों को परखा गया…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read
IMG-20240814-WA0662
IMG-20240814-WA0663
IMG-20240814-WA0658
IMG-20240814-WA0654
IMG-20240814-WA0656
IMG-20240814-WA0649
IMG-20240814-WA0652

कोरबा/ बलौदाबाजार NOW HINDUSTAN कोरोना संक्रमण की किसी स्थिति से निपटने हेतु केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर बलौदाबाजार जिला कलेक्टर रजत बंसल की निगरानी में जिले में भी तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की टीम ने आज भ्रमण कर इस बाबत तैयारियों का परीक्षण किया गया। इस संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया की शासन से प्राप्त निर्देश के अनुरूप आज जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल और मंडी कोविड अस्पताल सहित समस्त सी एच सी और पीएचसी में मॉक ड्रिल किया गया। इसके अंतर्गत विविध प्रकार के जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों को शुरू कर उनकी क्रियाशीलता जाँची गई एवं दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा की गई। जिले में 5 ऑक्सीजन प्लांट हैं जिसमें जिला अस्पताल में दो क्रमशः एक हज़ार और दो सौ एल पी एम के हैं। जबकि मंडी कोविड अस्पताल में 5 सौ एलपीएम का प्लांट स्थापित है। इसी प्रकार कसडोल में 166 और भाटापारा में 500 एलपीएम का प्लांट है जो सभी चालू हैं। ऐसे ही जिला अस्पताल और मंडी कोविड अस्पताल सहित सभी सी एच सी में वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जिले में कुल 43 वेंटीलेटर हैं। जबकि ऑक्सीजन बेड जिला अस्पताल में 93,मंडी में 120 एवं सभी सी एच सी में 20-20 बेड हैं।
आईसीयू बेड मंडी कोविड अस्पताल के में 19 और जिला अस्पताल में 8 जबकि एचडीयू बेड मंडी कोविड अस्पताल और जिला अस्पताल में 25-25 हैं। जिले में वायरोलॉजी लैब सक्रिय है जहाँ आर टी पी सी आर की जाँच उपलब्ध है इसके साथ ही एंटीजन भी किया जाता है। दवाइयों का भंडार भी पर्याप्त और सभी आवश्यक दवाइयों से युक्त है। सीएमएचओ ने कहा कि कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है तथा हर तरह से निगरानी बरती जा रही है। इस बाबत लोगों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग,सैनिटाइजर का भी प्रयोग किया जाना आवश्यक है। मॉक ड्रिल में सीएमएचओ डॉ एम पी महिस्वर, जिला सर्वलेन्स अधिकारी डॉ अभिजीत बनर्जी, कोविड इंचार्ज डॉ कल्याण कुरुवंशी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी और बायो मेडिकल इंजीनियर दीपक चंद्रवंशी उपस्थित रहे।

IMG-20240814-WA0650
IMG-20240814-WA0657
IMG-20240814-WA0660
IMG-20240814-WA0653
IMG-20240814-WA0664
IMG-20240814-WA0655
IMG-20240814-WA0665
IMG-20240814-WA0666
IMG-20240814-WA0668
IMG-20240814-WA0661
IMG-20240814-WA0667
IMG-20240814-WA0659
IMG-20240814-WA0673
IMG-20240814-WA0671
IMG-20240814-WA0669
IMG-20240814-WA0651
IMG-20240814-WA0670
IMG-20240814-WA0674
IMG-20240814-WA0672
Share this Article

You cannot copy content of this page