हत्या करने की नीयत से गाड़ी चढ़ाकर चोट पहुंचाकर भाग रहे आरोपियों को बांगो पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN दोपहर 02:00 बजे लगभग किया कंपनी के कार क्र. सीजी 27 एल 9100 तथा बलेनो कार क्र. सीजी 27 एन 7013 में सवार कुछ लोग अम्बिकापुर तरफ से कटघोरा की ओर जाते समय टोल नाका चोटिया में टोल टैक्स देने की बात को लेकर ड्युटी में तैनात चोटिया टोल नाका के कर्मचारी सोनू सिंह और फरमान खान के साथ अश्लील गाली गलौच कर वाद विवाद एवं झूमा झटकी करने लगे इस  पर टोल नाका के मैनेजर राजेश सरदार के द्वारा समझाईश दिया गया कि आप लोग टोल टैक्स का भुगतान कर आगे निकल जाईये आप टोल टैक्स की छूट की श्रेणी में नहीं आते । समझाने के बावजूद किया कार में सवार एक लड़के ने कहा कि हमारे कार का पूरे छत्तीसगढ में कहीं भी टोल टैक्स नहीं लगता है तथा उसके अन्य चार साथी गाली गलौच कर देख लेने की धमकी देते हुये अपने हाथों से बेरिकेट को उठाकर कार को आगे बढ़ाया दिया जिसपर टोल नाका का स्टाफ सोनू सिंह तथा फरमान खान किया कार के सामने आकर कार को रोकने का ईशारा किये किंतु किया कार क्र. सीजी 27 एल 9100 का चालक सिद्धार्थ श्रीवास्तव हत्या करने की नीयत से गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर फरमान खान के उपर अपनी कार चढा दिया जिससे फरमान खान के छाती एवं पैर में चोट आई है, इस घटना की सूचना फोन के माध्यम से थाना प्रभारी बांगो एवं डायल 112 को दिया गया ।

फोन के माध्यम सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचित कर डायल 112 की टीम तथा थाना बांगो के स्टाफ को उक्त दोनो वाहनों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक नवीन देवांगन के नेतृत्च में टीम रवाना किया गया। डायल 112 द्वारा दोनो  वाहनों का पीछा करते हुये बताया गया कि दोनो वाहन नेशनल हाईवे 130 को छोड़कर ग्राम हड़मोंड़ से जटगा की ओर भाग रहे हैं। डायल 112 तथा थाना बांगो की टीम द्वारा  दोनो कारों का पीछा कर ग्राम घुमानीडांड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया।  दोनो वाहनों में सवार आरोपी सिद्धार्थ श्रीवास्तव, तनिष्क शर्मा, . शुभम दुआ, सूर्यदेव मरावी एवं नितेश सिंह उर्फ सानू सभी निवासी कोण्डागांव छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, सउनि कुंवर साय पैकरा, सउनि रामनारायण रात्रे, सउनि नरेन्द्र सिंह परिहार आरक्षक रजत कैवर्त, ईतवार सिंह, डायल 112 आरक्षक संजीव कंवर, का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page