संत गुरु घासीदास जी की 266 वी जयंती समारोह में पंथ गुरु करेंगे शिरकत,मनखे मनखे एक बरोबर पर होगी गुरुवाणी
कोरबा NOW HINDUSTAN सतनाम युवा मंच पहँदा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित संत बाबा गुरु घासीदास जी की 266वीं जयंती समारोह मे अखिल भारतीय सतनामी समाज भंडारपुरी सतनाम धाम के गुरु गोसाई पूज्य गुरु सतखोजन दास साहेब जी का आगमन 28 दिसंबर को हो रहा है, पंथ गुरु के आगमन से पहँदा के आसपास निवास करने वाले सतनाम समाज में उत्साह का माहौल है। पंथ गुरु की अगुवाई करने के लिए छत्तीसगढ़ के अनेक सतनाम धाम गिरौदपुरी धाम,भंडारपुरी धाम, बोडसरा धाम, खडुवा धाम से राज महंतों का आगमन के साथ-साथ भंडारी जयंती समारोह में पहुंच रहे हैं। सतनाम युवा मंच पहँदा द्वारा संत बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 28 दिसंबर शाम 6:00 बजे पंत गुरु सत खोजन दास साहेब जी द्वारा जैतखाम पर पूजन अर्चन कर पालो (ध्वज ) चढ़ाया जाएगा तत्पश्चात 7:00 बजे से जयंती कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों से पहुंचे विशिष्ट विभूति गणों का स्वागत एवं सम्मान किए जाएंगे, विशेष आमंत्रित वक्ताओं के द्वारा संत गुरु बाबा घासीदास जी के दर्शन एवं चिंतन मनखे मनखे एक बरोबर, सतनाम को मानो, जैसे विचारों पर अपना वक्तव्य प्रकट करेंगे, रायपुर सिमगा एवं बिलासपुर कुआं पाली के महिला पंथी नर्तक दलों के द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी के सतनाम संदेश को पंथी नृत्य के माध्यम से मानव समाज में जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
छ ग सतनाम युवा मंच पहँदा कोरबा के संयोजक ओम प्रकाश बघेल ने सतनाम समाज से जुड़े सभी सतनाम पंथियों को 28 दिसंबर को आयोजित 266 वीं गुरु घासीदास जयंती समारोह में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने की अपील की गई है।