कोरबा NOW HINDUSTAN अवैध शराब , जुआ , सट्टा पर कोरबा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है इसी कड़ी में पुसकेंद्र सर्वमंगला प्रभारी द्वारा टाउन पेट्रोलिंग पर निकले जवानों को अवैध शराब को लेकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया । मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम बरमपुर स्कूल के पास रहने वाला महेतरु पटेल नाम व्यक्ति अधिक मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है मौके पर जाकर घेराबंदी किया गया तो मौके पर एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम महेतरु पटेल पिता गनेश राम पटेल ग्राम बरमपुर स्कूल पारा का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक 06 लीटर वाली हरे रंग की प्लास्टिक जेरिकेन में भरा 05 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब एवं 01 सफेद रंग का पानी का बाटल जिसमें हाथ भट्ठी महुआ शराब कुल 06 लीटर जिसकी कीमती 600 रूपया, बिक्री रकम 120 रू कुल 720 जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।