कोरबा-NOW HINDUSTAN पेंशन धारी कल्याण संघ जिला कोरबा ने 1 जनवरी 2023 को संध्या 7:00 बजे सियान सदन घंटाघर कोरबा में नववर्ष मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,
6 जनवरी को महामहिम राज्यपाल महोदया के कोरवा आगमन पर ज्ञापन सौंपेंगे,,
इस अवसर पर पेंशन धारी कल्याण संघ के सम्माननीय सदस्य अजय पांडे का 63 वि जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु की सभी सम्माननीय सदस्यों ने कामना की,, तथा संघ की ओर से साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया,,
अंत में विभिन्न मुद्दों के चर्चा उपरांत 6 जनवरी को महामहिम राज्यपाल महोदया के कोरबा आगमन पर उनका सम्मान एवं ज्ञापन सौंपा जाने पर भी प्रस्ताव पारित किया गया है,,
इस अवसर पर पेंशन धारी कल्याण संघ जिला कोरबा के अध्यक्ष आर के शर्मा, प्यारे लाल चौधरी ,प्यारे लाल चौहान ,नागेश चंद्र गौराहा ,के आर टंडन ,जे एस पोरतें ,जे एल लोधी ,आर एस गिरी, नंदराम वाइंसताले, आर के पांडे, टी पी चंद्रा , श्री प्रजापति आदि भारी संख्या में उपस्थित थे,,
पेंशन धारी कल्याण संघ 6 जनवरी को महामहिम को सौपेंगे ज्ञापन …
