राष्ट्रीय कथक नृत्य स्पर्धा में बालकों की हेमा जायसवाल ने जीता प्रथम पुरस्कार…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा बाल्को नगर के होनहार कथक नृत्यांगना हेमा जायसवाल ने एक बार फिर राष्ट्रीय कथक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर अपना परचम लहराया है साथ ही कई कई अन्य प्रतियोगिताओ में भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए हैं, हाल ही में 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हिंदुस्तान आर्ट म्यूजिक सोसायटी एवं भारतीय सांस्कृतिक हाई कमिशन ,भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय कोलकाता द्वारा कथक प्रतियोगिता आयोजित किया गया था, जिसमें हेमा जयसवाल ने अपनी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किए हैं इसके पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर के नृत्य प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर कोरबा नगर को गौरवान्वित कर चुकी हैं तथा अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता के लिए भी इनको चयनित किया गया है,


हेमा जायसवाल विगत 3 वर्षों से कोरबा तथा छत्तीसगढ़ के प्रख्यात तबला वादक एवं नृत्य गुरु पंडित मोरध्वज वैष्णव जी से कथक नृत्य की विधिवत शिक्षा प्राप्त कर रहीं हैं।आप दिल्ली पब्लिक स्कूल बाल्को नगर के कक्षा छठवीं के विद्यार्थी हैं इनकी इस उपलब्धि के लिए स्कूल के प्राचार्य श्रीमान कैलाश पवार जी एवं सभी गुरुजनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपने शुभकामनाएं भेजे हैं, इनके पिता वीरेंद्र जायसवाल बालकों में कार्यरत हैं एवं माता दीप्ति जायसवाल शिक्षिका है, इनकी इस उपलब्धि से पूरा कोरबा, संगीत विशषज्ञों ने तथा परिजनों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इनको बधाई एवं अपना आशीर्वाद संदेश भेजे हैं, तथा भविष्य में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरबा का नाम रोशन करते रहने के लिए अपने शुभकामनाएं प्रस्तुत किए हैं ।

Share this Article

You cannot copy content of this page