कोरबा NOW HINDUSTAN जिले में सड़क दुर्घटना रुकने नाम नही ले रहा है रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोसाबाड़ी वन विभाग के समीप एक लापरवाह कार चालक ने बाइक सवार को जबरदस्त ठोकर मार दी । इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके में ही मृत्यु हो गयी। मृतक फूलसिंह कवर के विषय में जानकारी मिली है कि वह भालू सटका गांव का निवासी था। किसी काम से शहर आया हुआ था। मृतक के भाई पदम कुमार ने बताया कि फूलसिंह शहर क्यों आया था इसकी जानकारी उसे नही है।
घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सफेद रंग की कार ने बाइक सवार फूलसिंह कवर को अपनी चपेट में ले लिया। कार चालक घटनास्थल से घटना को अंजाम देकर वहा से फरार हो गया रामपुर चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार की पता-साजी में जुट गई
गौरतलब है कि शहर के व्यस्त इलाके में तेज गति से वाहन चलाना आम बात हो गई है किसी को भी कानून का कोई डर नहीं है यही वजह है कि आए दिन शहर में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है