कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा पुलिस को लगातार हत्याओ के मामले में सफलता मिल रही है इसी कड़ी में रजगामार चौकी अंतर्गत ग्राम भूलसीडीह में पिछले दिनों हुए 73 वर्षीय मृतक बालेश्वर चौबे के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई ली है । मृतक का शव मकान के अंदर पड़ा हुआ मिला था।
पुलिस द्वारा बालेश्वर चौबे के हत्या की विवेचना में फॉरेंसिक टीम एवं बाघा डॉग का मदद लिया गया था।जिसमें पुत्र ही निकला पिता का कातिल। बताया जा रहा है कि पैसे को विवाद को लेकर पुत्र ने पिता की हत्या कर दी थी अब हत्यारा पुत्र पुलिस की गिरफ्त में हैं , जिसमें आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।