कोरबा NOW HINDUSTAN चुनाव से पहले ही चुनावी रंग दिखने लगा है जब मनेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बने पुल में कांग्रेसी विधायक के प्रचार प्रसार वॉल पेंटिंग के विरोध में भाजपाईयों ने जमकर हल्ला बोल दिया। भाजपाई पुल की रेलिंग में की जा रही पेंटिंग को हटाने को लेकर अड़े रहे, साथ ही साथ कार्यवाही की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
- Advertisement -

प्रदर्शन होता देख प्रशासन ने दीवाल पर वॉल पेंटिंग कर रहे काम को रोक दिया।जिसके बाद कांग्रेसियो व भाजपाईयों में जमकर बहस शुरू हो गई।मामला गंभीर होता देख तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस बल के अधिकारी मौके पहुंच कर दोनों पक्षो को समझाइश दी। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से मिलकर नियमावली की जानकारी ली.इस दौरान पुलिस ने दीवाल में वाल पेंटिंग कर रहे पेंटर को अपनी गिरफ्त में ले लिया । इस दौरान मामला गर्माता देख एस डी एम अभिषेक कुमार मौके पर पहुंच गये. उन्होने तत्काल वाल पेंटिंग का काम बंद करवाने के साथ ही साथ पुल की रेलिंग को पूर्ववत पेंट करवाने के निर्देश भी दिए. लेकिन देखिए वाली बात यह होगी कि क्या कब तक कार्यवाई होती है।