कोरबा NOW HINDUSTAN कलेक्टर संजीव झा ने जिले के वर्तमान मौसम एवं शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कलेक्टर श्री झा ने जिले में संचालित सभी शासकीय-अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पांच से सात जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में जरूरी आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिले में अत्यधिक ठण्ड बढ़ने एवं शीतलहर चलने के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
- Advertisement -
