दाँतो को सुरक्षित रखना है तो रात को ब्रश कर के सोने का संकल्प ले ,डॉ. सरफराज एवं सिटी डेंटल हॉस्पिटल टीम ने शुरू की सेहतभरी मुहिम…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN टीपी नगर स्थित तिलक भवन में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सरफराज ने बताया कि दंत चिकित्सा एवं मुख स्वास्थ्य को लेकर लोगो मे जागरूकता की बहुत कमी है और इसको बढ़ावा मिलना चाहिए। दांतों की सफाई को नजरंदाज करने से दांतों में सडऩ पायरिया यहां तक की मुंह के कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि समय के साथ दंत चिकित्सा और ओरल हाइजीन के लिए जागरूक रहें,ताकि हम इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में बेहतर स्वास्थ्य का लाभ उठा सकें। दांतों को सुरक्षित रखना है तो रात को ब्रश कर के ही सोना चाहिए। इस अच्छी आदत को कोरबा के प्रत्येक नागरिक के दैनिक जीवन में शामिल करने का संकल्प लेना चाहिये। दंतरोग विशेषज्ञ डॉ सरफराज एवं सिटी डेंटल हॉस्पिटल की उनकी टीम ने एक मुहिम शुरू की है। मुहिम के तहत नववर्ष-2023 के लिए डेंटल हाइजीन को अपना रिजॉल्यूशन निर्धारित करते हुए कोरबा के अलग-अलग संस्थानों में नि:शुल्क डेंटल चेकअप कैंप व जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लोगों से रात को ब्रश कर के ही सोने का संकल्प लेने प्रेरित किया जा रहा है। डेंटिस्ट डॉ. सरफराज ने बताया कि विदेशों में भारत के मुकाबले दंत चिकित्सा के प्रति काफी ज्यादा जागरूकता है और वह चाहते हैं कि हर स्तर पर आगे रहने वाले भारतीय दंत स्वास्थ्य जागरूकता में भी आगे आएं।

- Advertisement -
Share this Article