कोरबा NOW HINDUSTAN जिला पुलिस लगातार गांजा शराब को लेकर कार्यवाही कर रही है । इसी कड़ी में उरगा पुलिस एवं सायबर टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक मेहरून कलर की झारखंड पासिंग कार में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से डिक्की में गांजा रखकर करतला की ओर से भैसमा रोड होते हुए कोरबा की ओर उसे बिक्री करने को जा रहे है। मुखबीर की इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर भैसमा रोड की ओर टीम रेड कार्यवाही के लिये रवाना हुए थे, संयुक्त टीम भैसमा पहुंचे थे ही की तभी मुखबीर से पुनः सूचना मिला कि उक्त झारखंड पासिंग कार उरगा रेलवे फाटक के पास फाटक बंद होने से खड़ी है, तब टीम तत्काल वापस उरगा रेलवे फाटक के पास आकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये उक्त वाहन एंव वाहन मे बैठे तीनों व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया तथा नाम पता पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन कार इंडिगो कार क्रं. JH15 H 3032 के पीछे डिक्की में सेलोटेप से पैक किया हुआ छोटे-बड़े 31 पैकेट मिला जिसमें मादक पदार्थ गांजा था। जिसकी कुल वजन 21.200 कि.ग्रा. बाजार मूल्य 2,12,000रू. है, जिसे पुलिस टीम द्वारा वाहन को माल सहित जप्त किया गया। पकड़े गये तीनों आरोपियो पतित महतो पिता बजेन महतो उम्र 24 वर्ष सा.- पाथेन नाला, थाना-सालबोली, जिला-पश्चिम मेदनीपुर (पश्चिम बंगाल) ,. धुपन कुमार पिता अनारस कुमार राय यादव उम्र 23 वर्ष निवासी- बस्ती जलाल, थाना-दिघवारा, जिला-छपरा (बिहार) एंव संदीप बाघ पिता केशव बाघ उम्र 25 वर्ष निवासी लेन्द्रमाल, थाना- कंतमााल, जिला- बोउध (उड़िसा) के विरूद्ध थाना उरगा मे अप.क. 05/23 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में उरगा थाना पुलिस की भूमिका सराहनीय रही ।