कोरबा NOW HINDUSTAN नगर पालिक निगम द्वारा लगातार सभी वार्डो में एक समान नागरिक सुविधाओं को लेकर विकास कार्य किया जा रहा है जिसमे सामुदायिक भवन का निर्माण साथ कुछ और पहलुओ पर भी ध्यान दिया जा रहा है, इसी कड़ी में कई वार्डो में निगम के द्वारा जिम का संचालन किया जा रहा है इसी कड़ी में वार्ड 24 महाराणा प्रताप नगर में बने सामुदायिक भवन में पार्षद मद से लाखों रुपए के जिम के सामानों की स्थापना की गई है लेकिन अभी तक जिसका संचालन शुरू नहीं हो पाया है ,और समान कबाड़ बनता जा रहा है ऐसा क्या कारण है जो की जिम का सामान कबाड़ में तब्दील हो रहा है निगम ध्यान क्यो नही दे रहा है।
वार्ड में स्थित समुदायिक भवन को किसी ठेकेदार द्वारा स्टोर रूम बनाकर अपने सामानों को रखने के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है जब इसकी जानकारी , मीडिया द्वारा नगर निगम के अधिकारी को देते हुए उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप नगर वार्ड में जिम की सामग्री और उसका इंस्टॉलेशन करा दिया गया है लेकिन किसी कारण वश उसका संचालन नहीं हो पा रहा है और जल्द ही नए संचालन समिति के गठन कर जिम का संचालन सुचारु रुप से किया जायगा ।