कोरबा NOW HINDUSTAN यूथ हॉस्टल पूरे देश में क्लब के माध्यम से लोगों को जोड़कर ट्रैकिंग और सोशल वर्किंग का कार्य कर रही है इसी कड़ी में मेघालया के शिलांग से एक दल कोरबा ट्रेकिंग के उद्देश्य से पहुंचा हुआ कोरबा में उनका स्वागत यूथ हॉस्टल कोरबा के पदाधिकारियों ने किया।होटल शालीन में मीडिया से चर्चा करते हुए देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि युथ हॉस्टल हर क्षेत्र में आज कार्य कर रही है उन्होंने छत्तीसगढ़ के बारे में सुन रखा था जिस वजह से अपने परिवार के साथ इस बार छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए हैं यहां उन्होंने बस्तर चित्रकूट जलप्रपात का नजारा देखा है उसके बाद आज वह कोरबा आये है यहां वह सतरेंगा, बुका को देखने के बाद रतनपुर होते हुए रायपुर जाएंगे।
इस मौके पर यूथ हॉस्टल के रीजनल हेड संदीप सेठ ने बताया कि हॉस्टल के माध्यम से लोगों को जोड़कर कार्य किया जा रहा है