हेलीपैड व आमसभा स्थल का कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  सात जनवरी को कोरबा प्रवास पर आ रहे है । उनके प्रवास को लेकर आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर संजीव झा ने  विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री झा ने केंद्रीय गृह मंत्री के प्रवास के दौरान सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीएसईबी हेलीपैड ग्राउंड, पंचवटी विश्राम गृह और इंदिरा स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह के प्रवास से संबंधित सभी स्थानों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने एवं यातायात व्यवस्था को भी व्यवस्थित रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रदीप साहू एवं विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, एसडीएम कोरबा सीमा पात्रे और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह सात जनवरी को वायु मार्ग से झारखण्ड से रायपुर होते हुए दोपहर 02ः30 बजे कोरबा के सीएसईबी हैलीपेड ग्राउंड में आएंगे। इसके पश्चात् 02ः40 बजे माँ सर्वमंगला मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके पश्चात् 02ः55 बजे टी.पी. नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह 03ः50 बजे पंचवटी विश्राम गृह में बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद श्री शाह 04ः40 बजे सीएसईबी हैलीपेड से रायपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे।

Share this Article

You cannot copy content of this page