कोरबा NOW HINDUSTAN एक ओर निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छ्ता को लेकर बड़े बड़े दावे किये जा रहे हैं नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण का कार्य भी किया जा रहा है वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के कॉलोनीयो में गंदगी पसरी है । कोरबा के वार्ड क्रमांक 14 अंतर्गत पंप हाउस एसईसीएल कॉलोनी में तस्वीरें क्या बयां कर रही है।
- Advertisement -

पंप हाउस एसईसीएल कॉलोनी में कचरे के उठाव की ज़िम्मेदारी एसईसीएल एसईसीएल प्रबंधन कि है मगर क्षेत्रवासी कचरे की समस्या से त्रस्त हो चुके हैं जहां एल्डरमैन रामगोपाल यादव घर के पास एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल के आगे और पीछे पानी फिल्टर से क्लब जाने वाले रास्ते में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है जिससे डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण में लगे एसईसीएल सफाई ठेकेदार के कार्यों पर सवाल खड़े होते हैं निश्चित ही उक्त कार्य में घोर लापरवाही देखने को मिल रही है जगह जगह पर कचरे के अंबार होने से बेजुबान मासूम जानवर खाने की तलाश में प्लास्टिक को खा रहे हैं। लोगों ने बताया कि पंप हाउस स्लम बस्तियों के नालियों एवं गलियों में दवाओं का छिड़काव निगम द्वारा नहीं किया जा रहा है।

आपको बता दें कि उक्त क्षेत्र से महापौर राज किशोर प्रसाद का पार्षदीय क्षेत्र हैं बावजूद इसके समस्याओं का समाधान ना होना अपने आप में ही चिंता का विषय बना हुआ है, निश्चित ही एसईसीएल के जिम्मेदार ठेकेदार द्वारा कचरे के उठाव की समस्याओं पर जल्द कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि आम जनता को समस्याओं से निजात मिल सके।