सार्वजनिक स्थलों पर जलाए जा रहे अलाव लोगों को मिल रहा ठंड से राहत..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOw HINDUSTAN नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अपने सभी जोन के प्रमुख चौक-चौराहों, अधिक आवाजाही वाले स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि सहित अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर विगत एक माह से अलाव जलवाए जा रहे हैं, लगातार बढ़ रही ठंड के इस मौसम में अलाव लोगों को ठंड से बचने हेतु सहारा बन रहे हैं।  शीत ऋतु के आगमन व बढ़ती ठंड को देखते हुए महापौर  राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने राहगीरों, नागरिकों को अलाव सुविधा उपलब्ध कराने के मद्देनजर निगम क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों तथा ज्यादा आवाजाही वाले स्थलों में रात्रि के समय अलाव जलाए जाने के निर्देश निगम के जोन अधिकारियों को दिए गए हैं, जिसके तहत निगम द्वारा कोरबा शहर तथा उसके उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैण्ड रेलवे स्टेशन आदि में शाम होते ही प्रतिदिन अलाव जलाए जा रहे हैं, ठंड से बचने के लिए लोग इन अलावों का सहारा ले रहे हैं।  निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के सभी जोन कमिश्नरों व जोन प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वर्तमान में ठंड ज्यादा बढ़ रही है, अतः निगम के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों में शाम होते ही प्रतिदिन अलाव जलवाना सुनिश्चित करें, अलाव स्थलों पर आवश्यर्क इंधन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे ताकि राहगीरों, मुसाफिरों व अन्य जरूरतमंदो को इस बढ़ी हुई ठंड में अलाव की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो सके। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा रेलवे स्टेशन कोरबा, पुराना बस स्टैण्ड, सुनालिया चौक, चिमनीभटठा, टी.पी.नगर चौक, नया बस स्टैण्ड, स्टेडियम गेट चौक, सी.एस.ई.बी.चौक, महाराणा प्रताप चौक बुधवारी, नीलाम्बरी चौक, एस.पी. आफिस तिराहा, जैन चौक, निहारिका सुभाष चौक, गुरू घांसीदास चौक, मुड़ापार बाजार, घंटाघर, बस स्टैण्ड बालको, अमरसिंह होटल के पास बालको, परसाभांठा बाजार, एन.टी.पी.सी. गेट जमनीपाली, सिंधिया चौक दर्री, सरदार पटेलनगर पेट्रोल पम्प, जैलगांव चौक, गेवरा चौक, विकासनगर बाजार के पास, इमलीछापर चौक, बांकीमोंगरा जोन के शक्ति चौक, सोमवारी बाजार व बजरंग बली चौक सहित अन्य स्थानों में अलाव जलाए जा रहे हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page