कोरबा NOW HINDUSTAN पुराना कोरबा शहर इतवारी बाजार में यातायात की व्यवस्था को लेकर बहुत ही समस्या है व्यापारी अपने दुकान से कई फीट आगे तक समान निकाल कर रख देते हैं जिस वजह से आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है खासकर आदर्श रेडीमेड के सामने जो फल दुकानें लगी साथ ही बैंक के सामने वाहन खड़े होने से उस जगह से निकलना ही बहुत मुश्किल हो जाता है कई बार निगम द्वारा इसे हटाया भी गया लेकिन फल वाले मानने को तैयार ही नहीं होते फिर से दुकान लगा लेते हैं इस बात को लेकर अनीश मेमन ने मीडिया को बताया कि सारी गलती व्यापारियों की है व्यापारी ही दुकान को आगे बढ़ाते जा रहे हैं यही वजह है कि सड़क छोटी पड़ने लगी है एक फोर व्हीलर भी खड़ा हो जाता है तो लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए अनीश मेमन ने प्रशासन से मांग की है कि 1 हफ्ते के अंदर इस व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाए अन्यथा वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।