नियमितीकरण की मांग को लेकर स्कूल सफाई कर्मियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा जिला मुख्यालय के सुभाष चौक में मंगलवार को  स्कूल सफाई कर्मचारीओ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद स्कूल सफाई कर्मचारियों द्वारा सुभाष चौक से कलेक्ट्रेट तक पैदल रैली निकाल कर बेनर, पोस्टर के साथ नारे बाजी करते जिला कार्यालय पहुंचे। जहाँ  एसडीएम शिव बैनर्जी को  मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिए। वही अंशकालिन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने बताया की छ.ग. शासन की आदेश द्वारा 2011 में स्कूल सफाई कर्मचारी नियुक्त किया गया था । और हमे आज कार्य करते 12 वर्ष हो गया है। और आज वर्तमान मे 2,425रू प्रतिमाह मानदेय के रूप दिया जा रहा है। जिससे स्कूल सफाई कर्मचारियों को पूरा दिन भर का रोजी भी नसीब नही होता और अन्य जगह काम पर जाने में भी परेशानी होती है।

- Advertisement -

वही कांगेस सरकार 2018 चुनावी घोषणा पत्र मे भी हमारे मांग को 10 दिन के भीतर पूरा करने का वादा किया गया था। लेकिन आज 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारी मांग पूरा नही हो पाया है।
आज धरना प्रदर्शन के माध्यम से स्कूल सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री व शासन को अवगत कराते हुवे कहा कि 02 घटे के बजाय पूरे 06 घंटे स्कूल समय तक कार्य लेकर पूर्णकालिक कर कलेक्टर दर पर मानदेय देने की बात कही गई। अब देखना है कि सफाई कर्मचारियों स्वयं द्वारा सौंपा गया ज्ञापन के बाद शासन प्रशासन क्या रुख अपनाता है चुनावी वर्ष होने की वजह से प्रशासन को इनकी मांगों की तरफ ध्यान देना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह भी चुनावी गणित बिगाड़ सकते हैं

Share this Article