कोरबा NOW HINDUSTAN बालको परसा भाठा सड़क पर चल रहे भारी वाहन और उससे उड़ने वाली राख से परसा भाठा के निवासी बहुत ही परेशान हैं ।जिसे लेकर बस्ती के लोगों ने परसा भाठा चौक के पास विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। और भारी वाहन की रोक दिया । दिन भर चले आंदोलन के बाद देर शाम कोरबा एसडीएम सीमा पात्रे धरना स्थल पहुचकर लिखित में आश्वासन दिया जिसके बाद आंदोलन खत्म हो गया। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि एक माह में सड़क को सुधार दिया जाएगा राखड़ को भी कम करने का प्रयास किया जाएग । साथ ही पानी का छिड़काव भी किया जाएगा। राखड़ लेकर चलने वाली गाड़ियों को तिरपाल से ढका जाएगा । सुरक्षा को लेकर 12 गार्ड की नियुक्ति की जाएगी