कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा जिला पुलिस विभाग में चल रही पुलिस वाहन टाटा सुमो में अचानक धुंआ उठने लगा गाड़ी में बैठे पुलिस के जवानों ने जब धुंआ को देखा तो तत्काल वाहन को रोककर बाहर निकले और पानी डालकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगना शुरू हुआ ही था कि इसकी जानकारी वाहन चालक और जवानों को लग गई देव योग से समय रहते ही इसकी जानकारी मिलने से किसी प्रकार की कोई जान माल की हानि नहीं हुई