कोरबा NOW HINDUSTAN रेल मंत्रालय हमेशा अपने कर्मचारियों के स्वास्थ को लेकर कार्य करती आ रही है इसी कड़ी में कोरबा में रेल कर्मचारियों के परिवार के लिए शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य इकाई डॉ सुमित प्रकाश, अपर चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर(ACMS/BSP) एवं डॉ. ऐश्वर्या (जीडीएमो/कोरबा) द्वारा रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवार वालों के लिये बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविर निम्न जांच की गई ।जिसमे :-
1. हृदय रोग विशेषज्ञ परामर्श
2. चिकित्सक परामर्श (35 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों के लिए उच्च रक्तचाप और मधुमेह जांच)
3. स्त्री रोग विशेषज्ञ (महिलाओं को ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के खतरे के बारे में जागरूक करने )और सामान्य परामर्श
4. बाल चिकित्सा परामर्श
5. ट्रैक मैन के लिए टीटी टीकाकरण
6. बच्चों के लिए वेल बेबी शो (0-5 वर्ष आयु वर्ग)।
7. उन लोगों के लिए umid पंजीकरण जिन्होंने अभी तक अपनी umid आईडी नहीं बनाई है
शिविर में कर्मचारियों की मेडिकल कार्ड (UMID CARD) की रजिस्ट्रेशन की सुविधा के लिये वेलफेयर विभाग से एस एल तिवारी (CWI), हेमंत कुमार यादव (WI) एवं बलराम श्रीवास (SWI) उपस्थित रहे।
उक्त शिविर के आयोजन में साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस(SECRMC) संगठन के कोरबा के पदाधिकारी गण आनंद गुप्ता,प्रमोद कुमार पटेल,मेहबूब अली,आर के दास,राजेश पटेल ,नरेश त्रिवेदी द्वारा रेलवे कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से शिविर के पूर्व अधिक से अधिक लाभ लेने को प्रोत्साहित किया गया और इसकी सफलता के लिये बिलासपुर से आये पूरे मेडिकल टीम ,कोरबा हेल्थ युनिट टीम एवं वेलफेयर विभाग के साथ कर्मचारियों को धन्यवाद दिए